Breaking News || सीमा पर गोली बारी के बीच यहां गरजे भारतीय टैंक, धमाकों से हिली धरती

2020-04-22 3

जहां एक ओर बॉर्डर पर भारतीय सेना ( Indian Army ) पाकिस्तान ( Pakistan ) के दुस्साहस का करारा जवाब दे रही है वहीं राजस्थान के जैसलमेर में भी थार धमाकों से गूंज रहा है। जैसलमेर के फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ( Sudarshan Chakra Corps ) की ओर से सेना की अदम्य क्षमता का प्रदर्शन ( Indian Military Maneuvers ) रविवार से शुरू हुआ। तेज धमाकों से जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज एक बार फिर गूंज उठी। Rajasthan Patrika (राजस्थान पत्रिका) is the India's new hindi news digital platform that act as the mirror of the society. It helps in bridging the gap between the users and the current happenings in the society.

Videos similaires